कोलकाता, कोरोना संक्रमण के बाद भारत के साथ-साथ बांग्लादेश में भी लॉकडाउन हो जाने की वजह से वहां 70 कश्मीरी छात्र फंसे हुए हैं। इन छात्रों को इनके कॉलेजों के हॉस्टल से हटा दिया गया है और स्वदेश लौटने को कहा गया है।
ये सारे छात्र कोलकाता सेक्टर अंतर्गत पेट्रापोल-बेनापोल सीमा पर पहुंच चुके हैं लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से बांग्लादेश की सीमा सील होने के कारण भारत में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। अब इन सभी ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर से भारत की सीमा खोलने की अपील की है।
इस वीडियो में सुना जा सकता है कि छात्र यह कह रहे हैं कि उनके लिए जल्द सीमा खोल देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे ना तो समय पर दिल्ली पहुंच सकेंगे और ना ही कश्मीर। छात्रों ने वीडियो में कहा है कि इनके कॉलेजों से इन्हें निकाला गया है और 16-17 घंटे का सफर कर भारतीय सीमा के पास पहुंचे हैं लेकिन सीमा बंद है। अगर इन्हें प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा तो वे यहीं बैठे रहेंगे। ये सारे छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बांग्लादेश गए थे।