जन सुनवाई दिवस पर 71 फरियादियों की सुनी गईंं शिकायतें

0
684

रूद्रपुर। जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को 71 शिकायतें फरियादियों द्वारा दर्ज कराई गईं, जिसमें से कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जन सुनवाई दिवस में राशन कार्ड बनवाने, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आर्थिक सहायता, भूमि विवाद आदि से सम्बन्धित प्रमुख समस्याएं दर्ज कराई गईं। अधिकांश समस्याएं भूमि विवाद से सम्बन्धित थी।

जिलाधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल ने प्रत्येक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों के निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं व कार्यों का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा, ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें, ताकि जनता को किसी भी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हस्तानान्तरित की गई समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से सम्बन्धित फरियादियों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं के निराकरण में हीलावली बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए अपने विभागों से सम्बन्धित जन समस्याओं का निराकरण तेजी से करने के निर्देश दिये ताकि स्थानीय स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए जनता को जिला मुख्यालय की अनावश्यक दौड़ न लगानी पड़े।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे जन सुनवाई में प्राप्त समस्याओं के साथ ही समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं को भी समयबद्ध तरीके से निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
समस्याएं दर्ज कराने वाले फरियादियों में रूद्रपुर निवासी मीनू ने वसीयत प्रमाण चाहने, महेश कुमार ने ऋण सब्सिडी की किश्त दिलाने, गुरबाज ने राशन कार्ड बनवाने, सूरज सिंह ने कम्पनी द्वारा भेजे गये पत्र निस्तारण के सम्बन्ध में, काशीपुर निवासी वीर सिंह ने भूमि का मुआवजा दिलाने, किच्छा निवासी मिनहाज ने भूमि को कब्जे से बचाने, काशीपुर निवासी रंजीत सिंह ने भूमि पैमाइश के सम्बन्ध में, किच्छा निवासी बुन्दू ने भूमि विवाद के सम्बन्ध में, खटीमा निवासी भगवत सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कराने, जसपुर निवासी अचल कुमार ने विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में, काशीपुर निवासी शाहिद हुसैन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चाहने, खटीमा निवासी श्रवण कुमार ने सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने, सुलतानपुर पट्टी निवासी ईश्वर कुमार ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र चाहने आदि से सम्बन्धित प्रमुख समस्याएं दर्ज करायी। आपदा प्रबन्धन विभाग के संजीव कुमार व देवेन्द्र आर्या द्वारा फरियादियों की समस्याएं रजिस्टर में दर्ज करने की कार्यवाही की गई।
जन सुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ.अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह सहित अन्य अधिकारी व फरियादी उपस्थित थे।