नैनीताल जनपद में बुधवार को 73 लोगाें में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। इनमें 29 पुलिस कर्मी लालकुआं कोतवाली के शामिल हैं।
इनके साथ ही आईजी कार्यालय हल्द्वानी में कार्यरत घास मंडी रुद्रपुर निवासी 34 वर्षीय व 40 वर्षीय कर्मचारी के अलावा हल्द्वानी के कृष्णा कॉलोनी निवासी 58 वर्षीया महिला, ऊंचापुल जगत मंगला कॉलोनी गली नंबर 8 निवासी 37 वर्षीया व्यक्ति, ग्राम पूरनपुर पोस्ट आनंदपुर निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, टीवीएस शोरूम के पास रामबाग कॉलोनी निवासी 28 वर्षीया महिला चिकित्सक, शीशमहल निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, गायत्री नगर काठगोदाम निवासी 27 वर्षीय महिला चिकित्सक, हल्दूचौड़ के ग्राम दीना में डिग्री कॉलेज के पास के निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के ग्राम फुल पुंगा निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, लालकुआं के ग्राम हल्दीखाल वकील फार्म मोतीनगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति व यहीं के हाथीखाल में किराये में रहने वाली 40 वर्षीया महिला, फत्ताबंगर गोरापड़ाव निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, धारी के ग्राम कटना बेडीचूला निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, रामनगर के अस्थाना मॉल के सामने लखनपुर निवासी 14 वर्षीय बालक, यहीं के नई बस्ती लालढांग पीरूमदारा निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, दिनेशपुर निवासी 33 वर्षीय व यहीं के खटोला नंबर 2 निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, अमरोहा यूपी निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति के साथ ही 19 वर्षीय दो युवक, 30 वर्षीया महिला, 30, 35, 41 वर्षीय व्यक्ति व 21 व 42 वर्षीया महिलाओं सहित अन्य लोग शामिल हैं।