75 बाल भिक्षुओं का सुधरेगा जीवन

0
762

काशीपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने जनपद उधमसिंहनगर के विभिन्न शहरों में अभियान चलाकर 75 बाल भिक्षुकों को तलाश कर घरवालों की काउंसलिंग के बाद बाल भिक्षुकों को संस्था के सुपुर्द किया गया है। संस्था इनकी परवरिश करने के साथ ही सरकारी महकमों की मदद से इनके पुनर्वास, शिक्षा व उपचार आदि की व्यवस्था करेगी।

photo 1

पुलिस मुख्यालय ने राज्य भर में बाल भिक्षुकों को ढूंढकर उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर कुछ दिन पूर्व पुलिस अफसरों की शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग व बच्चों को पुर्नस्थापित करने में जुटी स्वयंसेवियों की संस्थाओं के साथ बैठक हुई। जिसके चलते जनपद उधमसिंहनगर में टीम गठित कर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को ढूंढकर अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से संपर्क कर शिक्षा, स्वास्थ्य, पुनर्वास की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। सेल की टीम ने चेकिंग कर अब तक 75 बाल भिुक्षकों को ढूंढा है। इनके परिजनों की काउंसलिंग करने के साथ ही बाल कल्याण समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। सभी बच्चों को उचित देख-रेख के लिए स्वयंसेवी संस्था बाल आश्रम गृह(धरोहर) को सौंपा गया है।