8 मार्च से 78 दवाएं हो जाएंगी सस्ती

0
610

नई दिल्ली,  केन्द्र सरकार ने 78 दवाओं के दाम कम करने का फैसला लिया है। इनमें कैंसर, मधुमेह, संक्रमण और अस्थमा सहित कई और बीमारियों में प्रयोग होने वाली दवाएं सस्ती होंगी|

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने कीमत नियंत्रण आदेश, 2013 के तहत जनहित को देखते हुए इन दवाओं के दाम कम करने का निर्णय लिया है।

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने एक बयान जारी कर कहा कि कुछ दवाओं की एमआरपी तय की है और कुछ की उच्च कीमतों को संशोधित किया है। तय की गई नई कीमतें 8 मार्च से लागू हो जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार के इस कदम से कैंसर, डायबिटीज, संक्रमण और अस्थमा जैसी कई बीमारियों की दवाएं सस्ती हो जाएंगी।