फायरिंग मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

0
13

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को वर्तमान विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व विधायक चैंपियन को मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अविनाश श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का आदेश दिया। बीती रात कुंवर प्रणव चैंपियन को देहरादून से हिरासत में लेकर पुलिस हरिद्वार पहुंची थी, जहां उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। रात भर रानीपुर कोतवाली में रखने के बाद आज चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उन्हें कोर्ट परिसर में लाया गया। आम कैदियों के लिए बनाए गए सदर हवालात में करीब 20 मिनट रखने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया।

एसपी देहात शेखर सुयाल समेत तमाम पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। चारों तरफ बैरिकेडिंग होने के बावजूद बड़ी संख्या में प्रणव समर्थक इधर-उधर के रास्तों से कोर्ट परिसर में पहुंच गए। कुंवर प्रणव की गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजे जाने से समर्थकों में जहां भारी गुस्सा है, वहीं स्थानीय क्षेत्र में तनाव की स्थिति है।