आठ दिवसीय स्नो-स्कीईंग प्रशिक्षण एंव जिप-लाईन का शुभारम्भ

0
760

उत्तरकाशी। रंवाई घाटी के केदार काठां हिम पर्वत पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित आठ दिवसीय स्नो-स्कीईंग प्रशिक्षण एंव जिप-लाईन का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा किया गया।
रविवार को कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि ऐसे साहसिंक खेलों से पर्यटकों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए उपयो​गी साबित होता। जिला अधिकारी डॉ. चौहान ने कहा कि केदार काठां को स्नो-स्कीईंग के लिए औली व दयारा की तरह विकसित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होनें कहा इस क्षेत्र के युवा स्कीईंग का अच्छी तरह प्रशिक्षण ले ताकि भविष्य में स्नो-स्कीई्रग का नियमित आयोजन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि रवांई घाटी में 13 जनपद 13 डेस्टीनेशन के तहत हर की दून, जखोल-साकरी, केदार काठां पर्यटन सर्किट को विकसित किया जायेगा जिससे ओर अधिक पर्यटक इस सुन्दर घाटी की ओर अपना रुख करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद उत्तरकाशी में पहली बार स्थानीय युवाओं को स्नो-स्कीईंग का मौका मिल रहा है, स्कीईंग प्रशिक्षण में 25 स्थानीय युवा प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें 6 युवतियां है। भारत की दूसरी सबसे लम्बी जिप-लाईन जिसकी दूरी 700 मीटर हैं।
उन्होनें कहा कि प्रत्येक वर्ष लगातार स्नो-स्कीईंग प्रशिक्षणों का आयोजन के प्रयास किये जायेंगे। ताकि हमारे युवा स्कीईंग दक्ष हो सके व प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर सके। उन्होनें स्थानीय जनता युवाओं से क्षेत्र में होमस्टे, ट्रैकिंग को बढ़ावा देने का आहवान करते हुए कहा पर्यटकों को और सुविधाएं दे तथा व्यवहार भी अच्छा रखे। कार्यक्रम में एसडीएम पूरन राणा, पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, बलवीर सिंह रावत ,बलवीर राणा, भगत रावत, संतोष रावत, दुर्गेश लाल, सुखवीर सिंह, टीका सिंह रावत, कृपाल सिंह आदि मौजूद थे।