केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल्डर की चपेट में आने से आठ की मौत

0
516
-मृतकों के परिजनों को मिलेगी दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता
-दो बाइकों में तीन व कार में सवार थे पांच लोग
केदारनाथ मार्ग में शनिवार रात फाटा के पास चंडीधार में बोल्डर गिरने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सात घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को खाई से निकाला जा सका। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मौत पर शोक जताते हुए मृतक परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिए जाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात दो बाइकों में सवार तीन लोग भगवान केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे जबकि कार में सवार पांच लोग सीतापुर से मैखण्डा की ओर आ रहे थे तभी अचानक से ऊपरी पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण कार और बाइक सवार अनियंत्रित खो बैठे और कार गहरी खाई में जा गिरी जबकि बाइक सवार मलबे में दब गये। स्वास्थ्य केन्द्र फाटा पहुंचने पर चिकित्सकों ने बाइक सवार तीन युवकों को मृत घोषित किया।
देर रात अंधेरा होने के कारण खाई में गिरी कार का कोई अता-पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम देर रात तक सर्च अभियान चलाती रही, मगर कुछ भी हासिल नहीं हो पाया। रविवार सुबह छः बजे से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा की टीम रस्स्सी के सहारे खाई में गई और कार में सवार पांच मृत लोगों के शवों को राजमार्ग पर लाने को कार्य शुरू किया गया। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को राजमार्ग पर लाया गया।
 जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यदि कार्य के दौरान मलबा गिरा है तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उप जिलाधिकारी को मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये हैं।
घटना में मरने वालों के नाम –
बाइक में सवार व्यक्ति
1-सुरजीत सिंह पुत्र ललित शर्मा, उम्र 26 वर्ष  निवासी मोहल्ला चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून।
2-रवि पुत्र सुखपाल सिंह, उम्र 25 वर्ष निवासी शीशमझाड़ी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून।
3- हरशीद पुत्र हसन मोहम्मद निवासी ग्राम/पोस्ट- बराकलान, जिला इटावा
कार में सवार व्यक्तियों का विवरण –
1- वीरुलाल पुत्र मदन लाल, उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मैखण्डा तल्ला थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग
2-जयपाल पुत्र रिसाल सिंह, निवासी रेहमान थाना सितावली जिला सोनीपत हरियाणा
3-मोहित त्यागी पुत्र बलिस्टर त्यागी, निवासी हृदयपुर मंडोला जिला गाजियाबाद
4. विशाल त्यागी पुत्र संजय, निवासी हृदयपुर मंडोला जिला गाजियाबाद
5. उमा जोशी पत्नी स्वर्गीय एलपी जोशी, निवासी जवाहरनगर अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग