उत्तराखण्ड निकाय चुनाव: 84 नगर निकायों में रविवार को होगा मतदान

0
581

देहरादून, उत्तराखण्ड स्थानीय नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य के 84 नगर निकायों में 18 नवम्बर को मतदान होगा। इसके लिए प्रदेश के 23 लाख 53 हजार 923 मतदाता अपने 4 हजार 978 जनप्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि प्रदेश के 34 निकाय जनप्रतिनिध पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। रविवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र पर लाइन में लगे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

प्रदेश के मेयर एवं अध्यक्ष के 84 निकायों में कुल-1148 पदों के लिए चुनाव होना है, इसके लिए कुल-5664 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। लेकिन नाम वापसी के बाद अब 4978 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। प्रदेश में कुल 23 लाख 53 हजार 923 मतदाता हैं, इसमें 11,33,368 महिला और 12,20,555 पुरुष मतदाता शामिल हैं। उधर, नगर निगम दून के 100 वार्डों में छह लाख 28 हजार 398 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

प्रदेश के विभिन्न निकायों में 34 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने में सफल हुए हैं। इनमें तीन नगर निगम सभासद, 15 नगर पंचायत सदस्य और 16 नगर पालिका सदस्य शामिल हैं। प्रदेश में सर्वाधिक 1159 प्रत्याशी यूएसनगर से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि सबसे कम 58 प्रत्याशी बागेश्वर में बचे हुए हैं।

मतदाता आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, सरकारी कर्मचारियों का सेवा प्रमाणपत्र, बैंक डाकघर पासबुक, राशन कार्ड, जमीन मकान की रजिस्ट्री, छात्र लाईब्रेरी कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, भूतपूर्व सैनिक विधवा आश्रित प्रमाणपत्र, रेलवे पास, दिव्यांग प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, टेलीफोन- बिजली-पानी बिल, दुकान पंजीकरणपत्र, गैस कनेक्शन, अन्नपूर्णा योजना कार्ड, लाइसेंस, परिवार रजिस्टर की प्रति, निवास प्रमाणपत्र, पुलिस द्वारा बस्तियों में जारी पहचान पत्र को दिखाकर वोटिंग कर सकते हैं।