बस्ती क्षेत्र से 85 बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा

0
1033

विकासनगर। सेलाकुई कस्बे से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से बंदरों का आतंक फैला हुआ है। खेतों में फसलों को नष्ट करने के साथ ही बंदर बस्ती में घुस कर ग्रामीणों के घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि कई बच्चों को भी बंदरों ने हमला कर घायल किया है।

बुधवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण की गुजारिश पर वन विभाग कर्मियों ने बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरु की। पहले दिन वन कर्मियों ने 85 बंदरों को पकड़ कर मोहंड के जंगलों में छोड़ा। साथ ही ग्रामीणों को जंगलों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचाने की नसीहत दी।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष फर्सवाण ने बताया कि पिछले एक साल से अटकफार्म, तेलपुरा, राजवाला मे बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। जबकि सालभर में बंदर 20 नौनिहालों को भी गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों के घरों में घुस कर घरेलू सामान को नष्ट कर रहे हैं। गांव के अधिकांश परिवार मजदूरी व खेती कर पालन पोषण करते हैं। जिसके चलते दिनभर परिवार के बड़े सदस्य घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में अधिकांश घरों में दोपहर को बच्चे ही मौजूद होते हैं। बंदर बस्ती में घुस कर बच्चों को घायल करने के साथ ही घरेलू सामान को नष्ट कर देते हैं। बताया कि एक सप्ताह पूर्व वन विभाग अधिकारियों से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुजारिश की गई थी। बुधवार को वन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर बस्ती क्षेत्र में घूमने वाले बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा। टीम में वन दरोगा अखिलेश रावत, सुभाष, संतोष, कविता क्षेत्री आदि शामिल रहे।