सेना भर्ती रैली के अंतिम दिन पकड़े गए 85 मुन्ना भाई

0
687

कोटद्वार / पौड़ी। यहां कौड़िया स्थित गब्बर सिंह कैंप में आयोजित सेना भर्ती रैली के अंतिम दिन 85 मुन्ना भाइयों को दबोचा लिया। सेना के अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते कुल 119 मुन्ना भाई दबोचे गए।
बताते चलें कि रविवार को सेना की भर्ती रैली में यूपी के आठ मुन्ना भाई भी पहुंच गए थे, जिनमें से दो ने तो दौड़ भी निकाल ली थी, लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ, जब सेना द्वारा अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही थी। मामले के सामने आने के बाद से सेना अलर्ट हो गई। जबकि सोमवार को भर्ती प्रक्रिया के पहले ही दौर में पांच मुन्ना भाई पकड़े गए। मंगलवार को जनपद हरिद्वार और देहरादून के युवाओं के लिए भर्ती रैली दौरान सेना ने यूपी के 21 मुन्ना भाइयों को दबोच लिया। भर्ती रैली के अंतिम दिन बुधवार को सेना ने 85 मुन्ना भाइयों को दबोचा।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल आरएस चठ्ठा ने बताया कि पंजीकरण का बारकोड की जांच के दौरान एक युवक का बारकोड का मिलान नहीं हुआ तो उक्त युवा से उसके प्रमाणपत्र जांच के लिए मांगे गए तो शैक्षिक प्रमाण पत्र बुलंदशहर का निकला, जबकि उसके पास आधार कार्ड और स्थायी निवास प्रमाण पत्र देहरादून का मिला। उन्होंने बताया कि 10 मुन्ना भाइयों ने दौड़ भी निकाल ली थी। बाद में उनकी पहचान कर उन्हें भी बाहर किया गया। बताया कि पकड़े गए युवकं बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, सहारनपुर, मथुरा, नोएडा के हैं।