मानव बम के रूप में इस्तेमाल किए गए 881 बच्चे

0
917

न्यूयॉर्क, पिछले साल सैन्य कार्रवाई के दौरान दस हज़ार बच्चे मारे गए अथवा अपंग हुए। इनमें 881बच्चों को नाइजेरिया में मानव बम या आत्मघाती हमलावर के रूप में इस्तेमाल किया गया। यह खुलासा संयुक्त राष्ट्र की आेर से जारी रिपोर्ट से हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में सैन्य और सशस्त्र कारवाई की चपेट में हर साल करीब 21हज़ार बच्चे आते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सैनिक कारवाई के दौरान 1316 बच्चे मौत के घाट उतारे गए है। इनमें 552 बच्चे अमेरिका समर्थित अरब सेनाओं की कारवाई में मारे गए हैं। ये बच्चे यमन में हूती विद्रोहियों पर अरब सेनाओं की ओर से किए गए हवाई हमले के दौरान मारे गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, 21 हज़ार बच्चों में दस हज़ार बच्चे इराक़, मयांमार, सेंट्रल अफ़्रीका, कोंगों, साउथ सुडान, सीरिया और यमन में मौत के घाट उतारे गए। विदित हो कि साल 2016 में इस तरह की कार्रवाई में 15500 बच्चे मारे गए थे। इस रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने भारी क्षोभ व्यक्त किया है। यह रिपोर्ट सोमवार को सुरक्षा परिषद भेजी गई थी।