9 जुआरी, 1,62,915/- रूपये के साथ गिरफ्तार

0
703

ऋषिकेश में जुआ/सट्टा खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कि गई जिसके लिये एसएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि काली कमली बगीचे में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार देखा तो काली कमली बगीचे में 9 व्यक्ति घेरा बनाकर जुआ खेल रहे थे।

पुलिस टीम द्वारा एकदम घेर घोट कर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जब की दीनू, उर्फ दिनेश, पुत्र गंगा प्रसाद मौके से फरार हो गया। इन व्यक्तियों के पास से एक ताश की गड्डी व कुल 1,62,915/- रूपये बरामद हुई। समस्त व्यक्तियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिन्हे प्रातः माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।