स्वच्छ भारत मिशन के तहत रूद्रप्रयाग की नौ महिला प्रधान गुजरात में पीएम के हाथों होंगी सम्मानित

0
1985

स्वच्छता मिशन के तहत अच्छा कार्य करने पर जिले की नौ ग्राम सभाओं की महिला ग्राम प्रधानो को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ मार्च को सम्मानित करेंगे। वहीं आज यहां स्वच्छ शक्ति सप्ताह के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त कराने और स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने के लिए सराहनीय कार्य करने पर साठ महिला ग्राम प्रधानों को डीएम रंजना ने स्वच्छता चैंपियन का पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।

ब्लॉक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में डीएम रंजना ने साठ से अधिक ग्राम प्रधान के साथ ही आशा, एएनएम एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता को स्वच्छता मिशन के तहत अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है। जिसे हमे पूरी ईमानदारी से निभानी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति में स्वछता के प्रति जागरुकता पैदा करनी होगी।
स्वजल के परियोजना प्रबंधक एसडी नौटियाल ने बताया कि जनपद ऊखीमठ ब्लॉक पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित हो चुका है, जबकि अगस्त्यमुनि व जखोली ब्लाॅक नब्बे फीसदी ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार एक से आठ मार्च तक स्वच्छ शक्ति सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत महिला को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आठ मार्च को महिला दिवस पर प्रधानमंत्री गुजरात में होने वाले कार्यक्रम में देश में चुनी हुई महिलाओं को सम्मानित करेंगे। इनमें जिले की नौ ग्राम प्रधान महिलाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी एसएस नेगी, बीईओ केएल रडवाल, खंड विकास अधिकारी वाईएस टम्टा, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला समेत बड़ी संख्या में महिला प्रधान व अन्य लोग मौजूद थे।