पिक्क-अप वैन में मिली 900 शराब की बोतलें

0
755

कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही शराब तस्कर ऋषिकेश में सक्रिय होने लगे हैं। बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से आने वाले कांवड़ियों में देशी शराब की सप्लाई करने के लिए प्रतिदिन बड़ी मात्रा में शराब तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लाई जाती है।

गौरतलब है कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश ड्राई एरिया है जँहा शराब सेवन पर और बिक्री पर पाबंदी है, जिसके चलते ऋषिकेश तीर्थनगरी हमेशा से ही शराब तस्करों की पसंदीदा जगह रही है। बड़ी मात्रा में यहां पर अवैध छपरा शराब की सप्लाई की जाती है।आज रूटीन चेकिंग के दौरान ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली मौके पर करीब 900 देशी शराब के पव्वे कट्टो में में भरे गए चेकिंग के दौरान पकड़े गए अभियुक्त का धारा 60/72 में चालान कर कल कोर्ट में पेश किया जायेगा