आॅपरेशन स्माइल के तहत अब 91 बच्चे बरामद

0
901

देहरादून। प्रदेश में गुमशुदा बच्चों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए एक फरवरी से ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल में 05-05 टीम ऊधमसिंहनगर में 04 उत्तरकाशी में 02 व शेष जनपदों में 01-01 तलाशी टीम (प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4), व तलाशी टीम की सहायता के लिए 01-01 विधिक व टेक्निकल टीम का गठन किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर अभियान की नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल शाहजहां जावेद खान हैं। जिनके द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे इस अभियान का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। अभियान ऐसे समस्त सम्भावित स्थान जहां बच्चों के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स, ढाबों, कारखानों, बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आदि में चलाया जा रहा है। अभियान में अन्य सम्बन्धित विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उपरोक्त तलाशी टीमों द्वारा अपने जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों व राज्यों के गुमशुदा बच्चों को भी तलाश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान में एक जनवरी से सात फरवरी तक समस्त टीमों के कठिन परिश्रम, लगन व मेहनत से कुल 91 बच्चों को बरामद किया जा चुका है, जिसमें से 14 पंजीकृत (अन्य राज्य पंजीकृत-03) व 77 अपंजीकृत हैं। बरामद कुल 91 बच्चों में 69 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है। शेष 22 बच्चों को पुनर्वास के लिए बालगृह दाखिल किया गया है, जिनके परिजनों के संबन्ध में आवश्यक जानकारी की जा रही है। बरामद बच्चों में काफी संख्या में ऐसे बच्चे भी हैं, जो काफी समय से अपने परिजनों से बिछुड़े हुए थे। हरिद्वार ऑपरेशन टीम द्वारा उत्तर-प्रदेश में पंजीकृत 02 गुमशुदा बालक तथा रेलवेज टीम द्वारा हरियाणा में पंजीकृत 01 बालक को बरामद किया गया है।
अभियान में जनपद पौड़ी टीम द्वारा थाना धुमाकोट में पंजीकृत मुअसं 01/18 धारा 365 भादवि की गुमशुदा दिया सुन्दरियाल उम्र 14 वर्ष पुत्री भगवती सुन्दरियाल निवासी डुमलोट बसोली पोस्ट डूंगरी पट्टी गुजडू जनपद पौड़ी गढ़वाल को सकुशल बरामद किया गया। बताया कि बालिका को ऑपरेशन टीम ने रामनगर बस अड्डे से बरामद किया गया। गुमशुदा दिया ने बताया कि स्कूल में बच्चे किसी बात को लेकर उसे चिढ़ाते थे, इसलिए वह स्कूल से चली गयी थी। अपनी गुमशुदा बालिका को पाकर दिया के माता-पिता काफी खुश हुए तथा उनके द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम का धन्यावाद किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल टीम ने 9 फरवरी को थाना हल्द्वानी में पंजीकृत हुए मामले में गुमशुदा पूनम पुत्री होरी लाल निवासी कमलवागांजा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 10 वर्ष को उत्तरप्रदेश के बरेली से सकुशल बरामद किया गया। अपनी गुमशुदा बालिका को पाकर पूनम के माता-पिता द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम की काफी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।
ऑपरेशन स्माइल टीम चम्पावत ने थाना बनबसा में गुमशुदा रघुवीर राम उम्र 13 वर्ष पुत्र गंगा राम निवासी देवीपुरा मजगांव व विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र किरन राम निवासी देवीपुरा बनबसा को जनपद हरिद्वार व बनबसा से सकुशल बरामद किया गया। टीम द्वारा उपरोक्त बच्चों की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज की सहायता, पम्पलेट चस्पा कर बाहरी व सीमावर्ती राज्यों से और रोडवेज से सम्पर्क किया गया तो रोडवेज से जानकारी हुई कि उक्त दोनो बच्चे बस से हरिद्वार गये हैं, जहां दोनो बच्चों को धार्मिक स्थल बस अड्डा होटल व ढाबों, रेलवे स्टेशन में तलाश किया गया, तो ज्योति भोजनालय निकट रेलवे स्टेशन हरिद्वार में रघुवीर राम मिला और उसने बताया कि विनोद आज ही बनबसा की बस में बैठा है, जिसे खटीमा बनबसा बॉर्डर से टीम के अथक प्रयासों द्वारा बरामद किया गया।