95 प्रतिशत कोरोना रोगियों में नहीं आ रहे कोई लक्षण

0
733
उत्तराखंड
FILE
चमोली जिले के कर्णप्रयाग उप जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डाॅ. राजीव शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने कोरोना रोगियों में आ रहे लक्षणों को लेकर सर्वे किया। सर्वे के आधार पर डॉक्टरों ने कहा कि 95 प्रतिशत रोगियों में कोरोना के लक्षण सर्दी, जुकाम या अन्य प्रचलित लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं।
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 को लेकर अब तक गैरसैंण की टीम ने 401 और कर्णप्रयाग की टीम ने 258 सैंपल लिए।  गैरसैंण में 26 केस पॉजिटिव और कर्णप्रयाग में पांच केस पॉजिटिव पाए गए। दोनों केंद्रों ने अपनी जांच स्टडी में पाया कि 95 फीसदी रोगियों में कोरोना के प्रचलित लक्षण नहीं दिखे। सर्वे टीम में डाॅ. राजीव शर्मा सहित कर्णप्रयाग के डाॅ. हरीश थपलियाल, डाॅ. बीपी पुरोहित, डाॅ. नंदिनी, डाॅ. मनोज मिश्रा, डाॅ. अनुज और गैरसैंण से डाॅ. मणिभूषण पंत और डाॅ. फिरोज आदि शामिल थे।
डॉक्टरों ने सर्वे में यह भी खुलासा किया कि अधिकतर लोग प्रवासी हैं। इनमें कई की सैंपलिंग हरिद्वार, ऋषिकेश आदि जगह की गई है। रिपोर्ट आने में 18 से 20 दिन लग रहे हैं। इस दौरान संस्थागत एकांतवास का समय पूरा हो जाने पर लोग हेय दृष्टि से देख रहे हैं। इसके लिए सामाजिक दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है।
सर्वे कर रही डॉक्टरों की टीम ने कोविड-19 के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने को जरूरी बताया। डाॅ. हरीश थपलियाल ने कहा कि कर्णप्रयाग केंद्र की ओर से अब बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है, ताकि कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाया जा सके।