जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए 97 परीक्षा केंद्र

0
540

रुद्रपुर। आगामी हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मद्देनजर बुधवार को बैठक कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने अधिकारिेयों के साथ बैठक की। अपर जिलाधिकारी ने कहा पारदर्शी व नकलविहिन परीक्षा कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुये कहा कि वें बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से पूर्ण कर लें। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा परीक्षा के संचालन के लिए सभी विद्यालयों में कन्ट्रोल रूम बनाये जाय व सभी कन्ट्रोल रूमों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाय। बोर्ड परीक्षाओं के पेपरों को सुरक्षा के साथ कडी निगरानी में रखे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया बोर्ड परीक्षाओं के लिए जनपद में 97 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है,जिसमे 86 मिश्रित व 11 एकल परीक्षा केन्द्र है। जनपद में हाई स्कूल परीक्षा में संस्थागत 11387 बालक व 11409 बालिका,व्यक्तिगत 530 बालक व 320 बालिका भाग लेगें। इण्टर परीक्षा में संस्थागत बालक 9401,बालिका 9611,व्यक्तिगत बालक 703,बालिका 571 भाग लेगें। उन्होने बताया जनपद में हाई स्कूल परीक्षा में 23646 बालक/बालिका,इण्टर परीक्षा में 20286 बालक/बालिका भाग लेगें। उन्होंने बताया हाई स्कूल व इण्टर में इस वर्ष 43932 परीक्षार्थी भाग लेगें। सबसे बडा परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या इण्टर कालेज काशीपुर है,जिसमें 1133 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। सबसे छोटा परीक्षा केन्द्र रा0उ0मा0वि0तीरथ जसपुर है,इसमे 75 विद्यार्थी परीक्षा देगें। जनपद में 24 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र व एक अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र शिवालिक इण्टर कालेज चीनी मिल सितारगंज को चिन्हित किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए बढते हुये नशे की प्रबृृती को रोकने,नशे के दुषपरिणामो के बारे में जानकारी देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान,संयुक्त मजिस्टेªट हिमांशु खुराना,एसपी प्रमोद कुमार,उप जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल,विजयनाथ शुक्ल,युक्ता मिश्र,निर्मला बिष्ट,दयानंद सरस्वती,विवेक प्रकाश,जिला शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित थे।