अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ का फर्स्ट लुक जारी

0
788

बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के होम प्रॉडक्शन की तीसरी फिल्म ‘परी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म का यह पोस्टर अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल साइट ट्वीटर के माध्यम से शेयर किया है। फिल्म के जारी इस लुक में अनुष्का पूरी तरह अलग नजर आ रही हैं। उनकी आंखो, कपड़ों और बैकग्राउंड का रंग नीला है, जो फिल्म के डरावने और डार्क साइड को दर्शाता है।

अनुष्का शर्मा की ‘परी’ के फर्स्ट लुक को देखकर से ऐसा लग रहा है कि यह एक डरावनी फिल्म होगी। पोस्टर में अनुष्का का लुक हॉलिवुड हिरोइन जैसा नजर आ रहा है। फिल्म के नाम और पोस्टर से यह भी प्रतीत होता है कि यह किसी परी की कहानी है, जो इंसानों की दुनिया में फंस जाती है। खैर अनुष्का शर्मा और टीम ने फिल्म की कहानी से जुड़ी बातों में पूरी तरह सस्पेंस बनाए रखा है।

इससे पहले अनुष्का ने अपने होम प्रॉडक्शन में ‘फिल्लौरी’ और ‘एनएच10’ जैसी फिल्में प्रड्यूज कर चुकी हैं। ‘परी’ उनके प्रॉडक्शन की अगली फिल्म है जिसे वह पिछली फिल्मों की तरह ही अपने भाई करनेश शर्मा के साथ मिलकर बना रही हैं। फिल्म का निर्देशन नए-नवेले निर्देशक प्रोसित रॉय करेंगे। अनुष्का के साथ फिल्म में बंगाली फिल्मों के कलाकार परमब्रता चटर्जी अहम भुनिका में नजर आएंगे।

अनुष्का इन दिनों ‘परी’ की शूटिंग के साथ-साथ निर्देशक इम्तियाज अली की शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के डबिंग और प्रमोशन में भी व्यस्त हैं। अनुष्का राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही अभिनेता संजय दत्त की बायॉपिक में भी एक अहम किरदार निभा रही हैं, इसके अलावा वह आनंद एल राय की अगली फिल्म अनटाइटल फिल्म में एक बार फिर से शाहरुख खान के साथ जोड़ी जमाएंगी।