एनएच 74 घोटाले मामले में पीसीएस अधिकारी के घर एसआईटी का छापा

0
1080
आपको बतादें कि अनिल शुक्ला भी भूमि अध्यापित अधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। इस जांच की वजह कहीं ना कहीं यह भी है कि विपक्ष ने मौजूदा बजट सत्र मे एनएच 74 घोटाले की जांच को लेकर काफी हंगामा भी किया गया। बीते रोज राज्य के सीएम भी सदन में बयान दे चुके हैं कि एनएच 74 मामले में कार्रवाई जारी रहेगी।
हालांकि विपक्ष ने आरोप लगाए थे कि मामले में सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है जबकि छोटी मछलियों पर गाज गिराकर वाह-वाही लूट रही है। इसके अलावा अभी भी 14 जून को एनएच मामले में एसआईटी की बड़ी कार्रवाई जारी है, 10 से ज्यादा जगहों पर टीम ने छापा मारा है। देहरादून, बाजपुर, काशीपुर, सितारगंज और कालाढूंगी में कार्रवाई चल रही है। जांच टीम कई अहम दस्तावेज जब्त करने का दावा कर रही है।