मसूरी में आईएएस अधिकारियों ने चलाया सफाई अभियान

0
899

मसूरी लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी और नगर पालिका प्रशासन ने शहर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में सफाई अभियान चलाया। शहर के गांधी चौक से लेकर कुलङी बाजार तक आईएएस ट्रेनी सहित वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों और पालिका कर्मियों ने हाथ में झाङू लेकर सफाई की।

WhatsApp Image 2017-06-17 at 13.51.49

एलबीएस अकादमी में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 16 जून से लेकर 30 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।जिसमें देश को स्वच्छ रखने के साथ ही साथ कई जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेगें।

स्वच्छता पखवाङे कार्यक्रम के तहत अकादमी के 184 ट्रेनी आईएएस और अकादमी में मिड कैरियर ट्रेनी कार्यक्रम के 75 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियो ने सफाई अभियान मे शिरकत कर मसूरी मालरोङ में झाङू लगाया। ट्रेनी आईएएस का कहना था कि लोगो को सफाई अभियान में सहयोग करना चाहिए, सिर्फ सरकार पर हर चीज को छोङ देना ठीक नही है।

वहीं प्रदेश के पर्यटन सचिव ने कहा कि पर्यटन विभाग पालिका के साथ सहयोग कर शहर के साफ सुथरा रखने के लिए प्रयास करेगा।