भारत पाकिस्तान का मैच छोड़, कौन कर रहा था शहर की सफ़ाई

0
1043

देहरादून के शिक्षित छात्र संगठन मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) ने इस रविवार फिर शहर साफ़ करने का जिम्मा उठाया। मैड सदस्यों ने इस बार प्रिंस चौक के पास सफाई अभियान चलाया।

शहरी विकास मंत्रालय ने 434 शहरों में दून 316 का स्थान दिया था और हम 29 राज्यों की राजधानियों में से 28 वें स्थान पर थे। ये निराशाजनक रैंकिंग सड़कों पर पड़े कचरे, खुली नालियों और सार्वजनिक शौचालयों की कमी के प्रत्यक्ष परिणाम हैं।

IMG-20170618-WA0052रविवार को शाम 4:00 बजे करीब 30 छात्र और छात्राएं अस्लेहॉल के पास एकत्रित हुए और फिर प्रिंस चौक के पास पहुंचे। वहां पूरी टीम को दो समूहों में बाट, साफ़ सफाई में जुटे। 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद, जब पूरा इलाका साफ़ हो गया था, तब मैड सदस्यों ने कूड़े को इकठ्ठा किया और कूड़ेदान में डाला।

मैड सदस्या श्रेया ने कहा, “जब पूरा शहर भारत पाकिस्तान फ़ाइनल का आनंद ले रहा था, तब हम शहर को साफ़ करने में व्यस्त थे।” अभिषेक ने कहा- “हालांकि मैं एक बड़ा क्रिकेट प्रशंसक हूं, मुझे इस सफाई अभियान के लिए आज का मैच छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि हम यह अपने शहर, अपने देश के लिए यह कर रहे हैं।”

मैड 2011 से पर्यावण संरक्षण के लिए अभियान चलाता आ रहा है। इस अभियान में करन कपूर, शिप्रा, अभिषेक जाह्नवी, आदर्श, अनमोल, सौरभ डंडरियाल, राहुल गुरु, समीक्षा, आदि शामिल थे।