जब एक मैनराईट ने अपने पहियों से थाईलैंड में बढ़ाई उत्तराखंड की शान

0
1456

सेंट जॉर्जेस कॉलेज, मसूरी के लिये खेल के क्षेत्र में पुरस्कार जीतना कोई नई बात नहीं है, और इस समृद्ध परंपरा को जीवित रखते हुए कक्षा 7 के छात्र सिद्धार्थ चावला ने 3rd इंटरनेशनल रोलर रिले स्केटिंग प्रतियोगिता मे रिले रेस, रोड रेस और नार्मल रेस में गोल्ड जीता। यह प्रतियोगिता 13-15 जून को बैंकाक और पटाया, थाईलैंड में आयोजित की गई थी।

सिद्धार्थ एक पैशनेट रोलर स्केटर हैं। उन्होंने 5 साल की कम उम्र में स्केटिंग करना शुरु कर दिया था। एक बार जब उन्होंने अपने पैरों मे रोलर स्केट्स डाल दिये और तो बस उसके बाद यह उनका जुनून बन गया। यहां तक कि स्कूल में भी स्केटिंग में उत्साह रखता देख, उनके लिए स्केटिंग रिंक में रोज़ाना करीब 1-2 घंटे तक प्रेक्टिस चलाया गया और अपनी कला को तराशने का कौशल भी सिखाया गया।

अपनी उपलब्धि के बारे में बताते हुए युवा लड़के ने न्यूज़पोस्ट से बात की और बताया कि, “मैं अंडर 12-14 की श्रेणी में था, रूस, भारत और थाईलैंड से लगभग 20-25 अन्य प्रतिभागी थे। चूंकि यह मेरा पहली अंतरार्ष्ट्रीय कंपटिशन था, मैं नर्वस होने के साथ साथ उत्साहित भी था। वह कहते हैं, “जब मैं शुरूआती लाईन पर खड़ा था और अन्य खिलाड़ियों को देख रहा था तो मुझे बहुत अच्छा लगा। इस प्रतियोगिता के बाद मैंने स्केटिंग तकनीक के बारे में और अधिक सीखा। “

अब के लिए सिद्धार्थ अपने पीई अध्यापक और कोच सर विक्टर की देखरेख में देश और विदेश दोनों में स्केटिंग के जरिए जीत हासिल करने की योजना बना रहे हैं। आज स्कूल को और उनके कोच को अपने छात्र की उपलब्धि पर बहुत गर्व है। सिद्धार्थ ने कहा, ‘विक्टर सर की देखरेख और प्रशिक्षण के बिना शायद यह संभव नहीं होता। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कंपटिशन के बारे में मुझे बताने के साथ-साथ उन्होंने मुझे हर तरह से सहयोग किया है। हर संभव तरीके से विक्टर सर ने मुझे सहायता प्रदान की और मुझे प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया ‘

हम न्यूपोस्ट डेस्क की तरफ से सिद्धार्थ को उनको उनके आने वाले कंपटिशन के लिए ढेर सारी बधाईंयां देते है और उन्हें शुभकानाएं देते हैं कि वह रोलर स्केटिंग की दुनिया में अपनी छाप बनाने के लिए आगे बढ़ते रहें।