विज्ञापनों के लिए उपभोक्ताओं के ईमेल स्कैन नहीं करेगा गूगल

0
736
गूगल

 गूगल व्यक्तिगत विज्ञापनों के लिए अब उपभोक्ताओं के ईमेल स्कैन नहीं करेगा। गोपनीयता समर्थक लगातार गूगल की इस नीति की आलोचना करते रहे हैं, लेकिन अब कंपनी इसका अंत करने जा रही है।गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बदलाव की घोषणा की। यह इस साल के अंत तक लागू होगा। गूगल का कहना है कि उपभोक्ता की जीमेल सामग्री का किसी भी विज्ञापन निजीकरण के लिए स्कैन नहीं किया जाएगा।
पिछले दिनों गूगल के ऐसा करने को उपभोक्ताओं ने गंभीर निजता से जुड़ा मामला माना और इसकी प्रामाणिकता को लेकर चिंता जाहिर की। कंपनी ने साफ किया है कि जो लोग पेड जीमेल का प्रयोग कर रहे हैं गूगल उनके अकाउंट स्कैन नहीं करता। बाकी सभी यूजर्स के लिए भी साल के अंत तक मेल पर निगरानी रोक दी जाएगी।
गूगल फिलहाल जीमेल पर ऐड दिखाने की योजना बना रहा है। पेड अकाउंट्स जहां ऐड फ्री होंगे, वहीं बाकी सभी अकाउंट्स के लिए कंपनी के अन्य सॉफ्टवेयर निर्धारित करेंगे कि उन पर कौन से विज्ञापन दिखाए जाएं।