सिरफिरी महिला ने पुलिस कर्मचारियों के साथ करी बदसलूकी

0
759

उत्तराखण्ड के लालकुआं की सड़कों में एक सिरफिरी महिला ने जो हाथ में आया उसे मारकर और तोड़फोड़ मचाकर हंगामा काट दिया । नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित लालकुआं बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक सरफिरी महिला ने बाजार में हंगामा काटना शुरु कर दिया । इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने जब महिला को रोकना चाहा तो सरफिरी महिला ने महिला पुलिस कर्मचारियों से बदसलूकी कर उनसे भी भिड़ गई ।

सरफिरी महिला ने दो महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की । यही नहीं महिला ने पुलिसकर्मी पर जमकर लात तक चला दिया । इस बीच पुलिस उसे बमुश्किल कोतवाली लेकर आई । लेकिन सिरफिरी महिला कहाँ ठहरने वाली थी, उसने वहां भी जमकर हंगामा काटा । एक दरोगा को भी इस बेकाबू महिला ने हाथ मे दांत से काट दिया । महिला ने थाने में रखे कम्प्यूटर को भी फेंकने की कोशिश की । पुलिस ने महिला को मैडिकल के लिए भेजकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान छुड़ाई । उधर कोतवाल रवि कुमार सैनी का कहना है कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका चालान काट दिया गया है और प्रथम दृष्टया महिला मानसिक रूप से डिस्टर्ब लग रही है