भारी बारिश से पहाडों की सडकें बंद

0
897

बागेश्वर में बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। बारिश से कपकोट ब्लॉक को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली तीन सड़कें बंद है। मार्ग बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार तड़के हुई बारिश से आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील कपकोट ब्लाक की तीन सड़कें बंद हो गई। सामा-नाकुड़ी सड़क पर मलबा आने से बंद हो गई थी। तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी ने मार्ग गाड़ियों के आवागमन के लिए सुचारू कर दिया। वहीं कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग पर लगातार मलबा आ रहा है। वहां पर जेसीबी तैनात किया गया है। रिखाड़ी-बाछम मार्ग किमी 18 पर बंद है। मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है।

रोज-रोज मार्ग बंद होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यातायात तो बुरी तरह प्रभावित है। बारिश के मौसम में पूरा क्षेत्र जिला मुख्यालय से कट सा गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र होने के कारण कपकोट में विशेष व्यवस्था की गई है। किसी भी आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीम भी तैनात की गई है।