मुख्य बाजारों का अतिक्रमण हटाने की मांग, शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा

0
673
High court strict on encrochment
Anti Encroachment

राजधानी देहरादून में अतिक्रमण बड़ा मर्ज बनता जा रहा है। गलियों से लेकर मुख्य बाजारों तक में अतिक्रमण का आलम यह है कि आम जनता का यहां सड़कों पर चला तक मुहाल हो गया है। शहर में बढ़ते इस अतिक्रमण को जल्द हटाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

गुरूवार को समाजसेवी आदित्य वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोग जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने डीएम के माध्यम से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन भेजा। समाजसेवी आदित्य वर्मा ने कहा कि देहरादून शहर के मुख्य बाजार पलटन बाजार, मोती बाजार व आनंद बाजार में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इस कारण आम जनता को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। रोजाना इन इलाकों में जाम की समस्या से भी जनता को रूबरू होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ पर लगा रखा है जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने मंत्री से इन इलाकों में अतिक्रमण अभियान चलाकर आम जनता के हित में कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर किरण त्यागी, प्रवीण गुप्ता सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।