कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से

0
1087

कांवड़ यात्रा के लिए 10 जुलाई से पांच जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इन गाड़ियों का संचालन दिल्ली और बरेली से होगा। इसके साथ ही कई एक्सप्रेस गाड़ियां इस दौरान ज्वालापुर व मोतीचूर स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी।

कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी किया है। इसमें कांवड़ मेला स्पेशल दिल्ली से हरिद्वार तक चलेगी। यह ट्रेन शाम आठ बजे दिल्ली से चलेगी और रात 1.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इस ट्रेन की वापसी हरिद्वार से रात को ही 2.05 बजे होगी। एक अन्य गाड़ी दिल्ली से शामली होते हुए सहारनपुर, रुड़की के रास्ते हरिद्वार आएगी। यह गाड़ी दिल्ली से शाम 4.45 बजे चलकर रात 12.45 बजे हरिद्वार पहुंचेगी और फिर रात में 1.10 वापस बजे रवाना होगी। तीसरी ट्रेन दिल्ली से हापुड़, गजरोला वाया नजीबाबाद, लक्सर होते हुए हरिद्वार आएगी और वापसी में टपरी मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए दिल्ली जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से शाम 8.10 बजे चलकर सुबह 5.25 बजे हरिद्वार आएगी और हरिद्वार से दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी।

चौथी ट्रेन 04388 हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच चलेगी। यह ट्रेन सुबह 9.55 बजे हरिद्वार से चलकर 10.45 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। फिर ऋषिकेश से दोपहर 2.35 बजे चलकर हरिद्वार 3.45 बजे पहुंचेगी। पांचवी ट्रेन बरेली से हरिद्वार तक चलेगी। यह ट्रेन बरेली से शाम 8.40 बजे चलकर हरिद्वार रात 01.30 पहुंचेगी और हरिद्वार से दोपहर बाद 4 बजे बरेली के लिए रवाना होगी। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों का संचालन 10 से 21 जुलाई तक कांवड़ मेला स्पेशल के नाम से किया जाएगा। इसके अलावा अहमदाबाद मेल, लिंक एक्सप्रेस, श्री गंगानगर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर और हेमकुंड एक्सप्रेस मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी।