दून के भाई-बहन ने कोरिया में दिखाया कमाल

0
767

अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दून के दो खिलाड़ियों ने पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। दक्षिण कोरिया के चुनचाइन शहर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 41 एवं 29 किलो वर्ग में शिवांग चौधरी और स्नेहा चौधरी ने रजत पदक हासिल किया, दोनों भाई-बहन हैं।

प्रतियोगिता में 182 देशों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। 41 किलो वर्ग में दून के शिवांग चौधरी का फाइनल मुकाबला रुस, ड्रेनमा एवं कोरिया के खिलाड़ियों के साथ हुआ। जबकि, स्नेहा की भिड़ंत इंडोनेशिया, कोरिया एवं रुस के खिलाड़ियों के साथ हुई, जहां दोनों ने रजत पदक जीता।

स्नेहा पूर्व में थाईलैंड में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुकी हैं। शिवांग चौधरी उत्तराखंड स्टेट लेवल पर सब जूनियर चैंपियन रहे हैं। उनके अलावा सीनियर वर्ग के 58 किलो भार वर्ग ग्रुप में बागेश्वर के गजेंद्र परिहार ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है।