विधानसभा की सुरक्षा को लेकर स्पीकर सख्त

0
604

राष्ट्रपति के निर्वाचन और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने की घटना को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसको लेकर विस अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की और विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को विधानसभा सभागार में हुई बैठक में विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा संवैधानिक संस्था है, यहां की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिना मान्य प्रवेश पत्र के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। साथ ही विधानसभा में वे ही वाहन प्रवेश कर पाएं, जिन पर विधानसभा द्वारा जारी प्रवेश पत्र चस्पा हो। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मंत्रियों और विधायकों के वाहन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास भी अलग से प्रवेश पत्र होना चाहिए।
अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि वाहनों की चेकिंग के लिए गेट पर अत्याधुनिक तकनीक से युक्त यंत्र एवं मशीनें लगाई जाएं। इसके साथ ही सुरक्षा में तैनात कार्मिकों को समय-समय पर सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण और हथियारों के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाए। विधानसभा में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और आसपास के व्यवसायी प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों का पुलिस से सत्यापन कराया जाए।