दून में रसोई पर भारी रही कांवड़ यात्रा

0
664

बीते एक सप्ताह से कांवड़ यात्रा के कारण दून में रसोई गैस की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। हरिद्वार प्लांट से रास्ते बंद होने के बाद करनाल से भी पर्याप्त मात्रा में गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इस कारण दून में कई दिन से गैस की किल्लत हो रही है।

हरिद्वार के लंढौरा प्लांट से इंडियन ऑयल कंपनी हर रोज 30 गाड़ी गैस की आपूर्ति करता है। इसमें से 18 गाड़ी देहरादून व 12 गाड़ी रसोई गैस गढ़वाल के अन्य जिलों के लिए भेजी जाती हैं। कांवड़ यात्रा के कारण हरिद्वार से दून आने वाले रास्ते बंद हैं। इसलिए तेल कंपनी ने दून की सप्लाई को करनाल जिले से जोड़ दी थी, लेकिन अब तक करनाल से पर्याप्त गैस नहीं मिल पा रही। इसके चलते शहरी की अधिकांश एजेंसियों पर सुबह से ही नो स्टॉक की स्थिति आ गई थी। अभी दो दिन और यह स्थिति रह सकती है।