दून अस्पताल में अब आसान होगा कैंसर का उपचार

0
823
दून मेडिकल कॉलेज

दून अस्पताल में अब कैंसर रोग का इलाज करना आसान होगा। इसके लिए अस्पताल में ‘पेट स्केन’ मशीन स्थापित की जाएगी, अस्पताल जल्द ही मशीन खरीदने जा रहा है। अस्पताल की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है।

‘पेट स्केन’ मशीन की बात करें तो यह मशीन अभी तक दिल्ली के चुनिंदा अस्पतालों में ही स्थापित है। आमतौर पर कैंसर विशेषज्ञ सीटी स्केन और एमआरआई के जरिए शरीर में फैले हुए कैंसर का पता कर पाते हैं, लेकिन ये दोनों ही जांचे कैंसर के लिए उतनी सटीक साबित नहीं होती, जबकि ‘पेट स्केन’ मशीन के जरिए सिर से पांव तक का कैंसर का सही आकंलन हो पाता है। सही आकंलन होने से कैंसर विशेषज्ञ उपचार भी सटीक कर पाते हैं।

दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि, ‘दून अस्पताल विशेषज्ञों की मदद से इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने जा रहा है। शासन की स्वीकृति के बाद अगर ये मशीन दून अस्पताल में लग गई तो मरीजों को फिर किसी भी जांच के लिये दिल्ली या बड़े प्राइवेट अस्पतालों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’

डॉ टम्टा ने बताया कि, ‘मशीन की अनुमानित लागत दस करोड़ के करीब है। साथ ही ‘रोबोटिक ऑपरेशन थियेटर’ का भी प्रस्ताव भेजा गया है, अगर ये दोनों ही प्रस्ताव पर काम हो गया तो दून अस्पताल मरीजों के लिए और बेहतर हो सकेगा। पहाड़ के इलाकोें के मरीजों के लिए यह मशीन संजीवनी की तरह कार्य करेगी।