कोटद्वार पहुंचने पर अनुकृति गुसाईं का किया स्वागत

0
1655

मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिये चुने जाने के बाद पहली बार अनुकृति गुसाईं के अपनी जन्मभूमि कोटद्वार पहुंचने पर क्षेत्र लोगों एवं स्कूली बच्चों ने धूमधाम से उनका स्वागत किया। अनुकृति गुसांई ने कोटद्वार पहुंचकर सिद्धबली बाबा के दर्शन किए।शुक्रवार को कोटद्वार ऑडिटोरियम में अनुकृति के स्वागत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ स्कूली बच्चो के द्वारा वेदमन्त्रों के पाठ एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम में अनुकृति गुसाईं ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति उनके रग रग में बसी हुई है और वह पहाड़ की संस्कृति को देश एवं विदेशों में पहचान दिलाने के लिए प्रयास करती रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगो का उन्हें बहुत सहयोग मिला है और अब वह वियतनाम में अक्टूबर में होनी वाली प्रतियोगिता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की तैयारी कर रही है जिसका खिताब जितना उनका सपना है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक हरक सिंह रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि राणा, अभिलाषा भारद्वाज, सुनील गोयल, धर्मवीर गुसाईं सहित एसडीएम कोटद्वार राकेश चन्द्र तिवारी, सीओ कोटद्वार जोध राम जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद अनुकृति गुसाईं के द्वारा कोटद्वार स्थित प्राचीन सिद्धबलि बाबा मंदिर में दर्शन किये। अनुकृति गुसांईं फेमिना मिस इंडिया में टॉप पांच में रही है। अब वियतनाम में अक्टूबर माह में होने वाली प्रतियोगिता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।