गीत ‘बारिश के बहाने’ के साथ रौ में लौटे बब्बू मान

0
1113

अपने विशिष्ट गीत, जीवंत कविता के माध्यम से एक अलग पहचान जाने वाले सिंगर बब्बू मान एक बार फिर अपनी रौ में लौट आए हैं। उनका  गीत ‘बारिश के बहाने’ इस मानसून में सबके लिए एकदम मुफीद लगता है। यह गीत बब्बू मान, डीजे शेजवुड और श्वेता खंडूरी के सामूहिक मेहनत एवं सहयोग का नतीजा है। दरअसल, यह गीत कुछ हफ्ते पहले ही यू-ट्यूब और अन्य संगीत प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया और देखते ही देखते सुपरहिट हो गया है।

खासकर, युवाओं के बीच इस गीत को काफी पसंद किया और खूब पर सुना जा रहा है। यानी, रिलीज से पहले ही इस गाने ने अपनी खास जगह बना ली है। भारत के एकमात्र संगीत निर्माता और डीजे, जिन्होंने सिर्फ सात सालों में 101 से ज्यादा संगीत एलबमों का निर्माण किया है, इस गीत के माध्यम से वह वापस आए हैं। जब उनसे संगीत से जुड़ने और उनके इस शौक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘लोगों को वही काम करना चाहिए कि जिसे वह अच्छी तरह करना चाहते हैं। उन्हें दूसरे का काम नहीं करने चाहिए।’

गीत ‘बारिश के बहाने’ मानसून की मस्ती से जुड़ा हुआ गीत है। और अभी बारिश का मौसम होने के कारण लोग इस गीत को काफी पसंद भी कर रहे हैं।