मतदाता सूची में 10 अगस्त तक जोड़े जाएंगे युवा

0
1326

राज्य में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज के कराने के लिए अभियान 10 अगस्त तक जारी रहेगा। निर्वाचन आयोग के आदेश के तहत तहसील प्रशासन ने सभी बूथों पर बूथ लेवल अधिकारियों को तैनात कर दिया है।

नये मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए 10 जुलाई से 10 अगस्त तक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत ऋषिकेश विधानसभा के 180 बूथ लेवल अधिकारियों को पोलिंग बूथ पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, प्रशासन के आदेश के बावजूद अभी भी तमाम बूथों से बीएलओ नदारद हैं।

इसे गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार रेखा आर्य ने सुपरवाइजरों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि, ‘सभी पोलिंग बूथो पर बीएलओ निर्धारित समय पर पहुंचे, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ आर्य का कहना था कि, ‘की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए युवा मतदाता बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, बीएलओ घर-घर जाकर भी मतदाताओं के फार्म भर रहे हैं।’