मस्जिद से अजान को लेकर अब सुचित्रा कृष्णामूर्ति विवादों में

0
858

कुछ दिनों पहले गायक सोनू निगम द्वारा सोशल मीडिया पर सुबह सवेरे मस्जिद से होने वाली अजान के लिए लाउडस्पीकर को लेकर किए गए सोशल मीडिया पर पोस्ट से बवाल शांत ही हुआ था, कि अब एक और ऐसा ही विवाद सामने आ गया है। पूर्व एक्ट्रेस और गायिका सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है, जिसको लेकर उन पर चौतरफा हमले हो रहे हैं।

सुचित्रा ने ट्विटर पर पोस्ट की थी कि सुबह घर आकर अजान की आवाज से उनके कान फट रहे हैं। उन्होंने गुस्से में लिखा था कि किसी सभ्य समाज में कोई इस तरह की कट्टरता नहीं थोप सकता, जैसा कि हमारे यहां धर्म के नाम पर होता है। एक दूसरी पोस्ट में सुचित्रा ने लिखा था कि वे किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, न ही उनको नमाज से कोई परेशानी है।

उनका सवाल सिर्फ सुबह सवेरे होने वाली अजान को लेकर है, जिसके शोर से उनको सोना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने सुबह सवेरे लाउडस्पीकर पर अजान करके मुहल्ले को जगाने की कवायद को असभ्यता कहा था। उनका ये भी कहना था कि अजान के नाम पर मुस्लिम देशों में भी ये सब नहीं होता, जो हमारे यहां होता है।

सुचित्रा के इन पोस्ट पर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और उनके खिलाफ आलोचना का एक दौर शुरु हो गया। अब सुचित्रा ने कहा कि वे अपनी बात कह चुकी हैं और ये उनकी अपनी सोच है। सुचित्रा ने कहा कि उनकी पोस्ट का किसी धर्म या राजनीति से नहीं, बल्कि कानफोड़ने वाली आवाज को लेकर विरोध है। सुचित्रा 90 के दशक में शाहरुख खान के साथ फिल्म कभी न कभी में नायिका रही हैं।

फिल्मकार शेखर कपूर के साथ उनकी शादी हुई, जिससे उनकी एक बेटी कावेरी भी है, जो गायिकी में हाथ आजमा रही है। बाद में शेखर कपूर के साथ सुचित्रा का तलाक हो गया। कुछ सालों पहले सुचित्रा ने 2005 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म माई वाइफ मर्डर में अनिल कपूर की पत्नी और फिर रामगोपाल वर्मा की फिल्म रण (2010) में काम किया था।

सुचित्रा से पहले इसी साल अप्रैल के महीने में सोनू निगम ने जब अजान के दौरान लाउड स्पीकर का इस्तेमाल करने को लेकर विरोध जताया था, तो इतना हंगामा हुआ था कि बंगाल से एक मुस्लिम नेता ने सोनू के बाल काटने वाले को ईनाम देने का फतवा दे दिया था। सोनू निगम ने उस वक्त सोशल मीडिया छोड़ दिया था, जब टिवटर ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने वाले गायक अभिजीत का एकाउंट सस्पेंड कर दिया था।