सलमान खान के चक्कर में अभिषेक बच्चन की फिल्म अटकी

0
706

ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन की शादी के बाद सलमान खान और बच्चन परिवार की दूरियां जग जाहिर हैं। हाल ही में एक और ऐसी खबर आई, जिसका कनेक्शन एक ओर अभिषेक बच्चन के साथ रहा, तो दूसरी ओर कनेक्शन सलमान खान के साथ रहा। इन दिनों सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ के बाद नई फिल्म के लिए ‘दबंग-3’ चर्चा में है और ये चर्चा इस फिल्म के निर्देशक के नाम पर हो रही है।

सलमान खान ने इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा को सौंपने की खबर मीडिया को दी थी। प्रभुदेवा के साथ सलमान इससे पहले फिल्म ‘वॉन्टेड’ में काम कर चुके हैं। अब ‘दबंग 3’ का निर्देशन संभालने वाले प्रभुदेवा के हवाले से ऐसी खबर आ रही है, जिसका कनेक्शन अभिषेक बच्चन के साथ रहा।

खबर ये है कि कुछ दिनों पहले प्रभुदेवा के निर्देशन में ‘लेफ्टी’ नाम से एक फिल्म बनाने की घोषणा हुई थी, जिसमें मुख्य भूमिका के लिए अभिषेक बच्चन को साइन किया गया था। जब प्रभुदेवा को सलमान की ओर से ‘दबंग 3’ का निर्देशन करने का प्रस्ताव मिला, तो खबर के मुताबिक, अभिषेक बच्चन की फिल्म को लटका कर प्रभुदेवा ‘दबंग 3’ की योजना में बिजी हो गए और अभिषेक वाली फिल्म लटक गई। प्रभुदेवा की ओर से साफ कह दिया गया है कि ‘दबंग 3’ से पहले अब वे किसी फिल्म के लिए कोई काम नहीं करेंगे।