एक माह में आधार न बना तो, मिड-डे मील नहीं

    0
    597

    हाल ही में प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में आधार कार्ड को अनिवार्य करने का फैसला लिया है। फैसले के बाद स्कूलों में मिड डे मील के लिए भी आधार अनिवार्य होगा लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो अभी 5 से 18 साल उम्र के बीच आने वाले तकरीबन 80 प्रतिशत छात्रों के ही आधार बन पाए हैं, जबकि शिक्षा विभाग को 30 अगस्त तक बच्चों के आधार मुहैया कराने है। इसी के आधार पर मिड डे मील के लिए राशन आवंटित होगा। ऐसे में महज एक माह में बाकी 20 प्रतिशत बच्चों के आधार बना पाना बड़ी चुनौती होगा।

    केन्द्र की आधार कार्ड की अनिवार्यता को सरकारी स्कूलों में पूरी तैयारी के साथ लागू किया जा रहा है। पहले दाखिले के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया, अब मिड डे मिल के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को आधार कार्ड नंबर देना ही होगा। जिसके बाद मिड डे मिल का कोटा मिलेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी ने बताया कि आधार को लेकर जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। सबसे पहले दाखिले के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया था। इसका हर स्कूल ने पालन किया है। इसके बाद अब मिड डे मिल के लिए भी हर बच्चे का आधार नंबर जरूरी कर दिया गया है। आधार कार्ड को अनिवार्य करने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। इससे पहले, शिक्षा विभाग ने हर सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए 31 अगस्त तक आधार को जमा करने के निर्देश दिए हैं। अगर आधार कार्ड 100 प्रतिशत जमा नहीं हुए तो शिक्षकों के वेतन तक रोकने के निर्देश पहले ही जारी हो चुके हैं।

    5 से 18 तक के 80 प्रतिशत के पास ही आधार
    हाल ही में यूनिक आइडेंटिफिकेशन आॅफ इंडिया द्वारा देशभर में बनाए गए आधार कार्ड के आंड़े जारी किए गए। 15 जुलाई 2017 तक के इन आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तराखंड की कुल आबादी 1,09,56,753 में से अभी तक 1,05,46,913 यानि 96.3 प्रतिशत आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें अगर 0-5 साल उम्र की बात करें तो 10,01,656 कुल बच्चों में से 6,07,869 यानि 60.7 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हो पाया है। इसके अलावा, 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बात करें तो प्रदेश में 31,71,638 में से केवल 25,41,212 जो कि मात्र 80.1 प्रतिशत ही आधार बन पाए हैं। ऐसे में यदि स्कूलों में 30 अगस्त तक आधार जमा कराने की अनिवार्यता होगी तो इससे पहले बाकी बचे 20 प्रतिशत छात्रों के आधार बनवाने होंगे। जो कि बड़ी चुनौती होगा।

    कहां बनाएं आधार
    स्कूलों में आधार कार्ड को अनिवार्य तो कर दिया लेकिन दून में आधार कैसे बनाएं ये बड़ा सवाल खड़ा हो रखा है। शहर के जीपीओ में आधार कार्ड बनाने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। दरअसल निजी सेंटरों में आधार कार्ड नहीं बन रहा है। सिर्फ मुख्य डाकघर में ही आधार बनाने की फैसलिटी दी जा रही है। उधर, डीएसओ कार्यालय के पास बने आधार सेंटर में सिर्फ शुक्रवार, शनिवार को ही आधार बनाया जा रहा है। ऐसे में स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने में लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। साथ ही, निजी स्कूलों ने भी सीबीएसई के नियमों का पालन नहीं किया है।