अब सीधा जुड़िये अपने मुख्यमंत्री से, सीएम ने की डिजिटल पहल

0
705

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की जनता से सीधे सम्पर्क बनाने के लिए teamtrivendra.in  वेबसाईट का विमोचन किया। शनिवार को देहरादून के एक स्थानीय होटल में वेबसाईट को लाॅंच करते हुए उन्होंने कहा कि इस वेबसाईट के माध्यम से जनता से सीधे सम्पर्क बनाया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस वेबसाईट के माध्यम से उत्तराखण्ड निवासी, प्रवासी एवं सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने सुझाव दे सकेंगे। इसका रिकाॅर्ड भी रखा जायेगा साथ ही नियमित रूप से इसका अवलोकन किया जायेगा।