रणबीर के समर्थन में आगे आईं अनुष्का शर्मा

0
754

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली असफलता को रणबीर कपूर के लिए एक बड़ा धक्का माना जा रहा है, जो इस फिल्म के हीरो होने के अलावा निर्माता भी रहे। इस फिल्म को लेकर रणबीर पर हो रहे सवालों के बीच उनके समर्थन में अनुष्का शर्मा आई हैं। अनुष्का शर्मा ने रणबीर कपूर के समर्थन में कहा कि एक निर्माता फिल्म बनाने के दौरान किस मनोदशा से गुजरता है, उसे मैंने भी महसूस किया, जब मैंने दो फिल्में बनाईं।

अनुष्का ने कहा कि कोई भी खराब या फ्लॉप फिल्म नहीं बनाना चाहता। सब अपने हिसाब से एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब नहीं बनती, तो पूरी टीम को झटका लगता है और दुख होता है। अनुष्का के साथ रणबीर कपूर की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ बहुत बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इस फिल्म को याद करते हुए अनुष्का कहती हैं कि वो सब कुछ हमारे लिए दुस्वपन की तरह था।

रणबीर ने उस फिल्म के लिए भी बहुत ज्यादा मेहनत की थी और जो उस फिल्म का रिजल्ट आया था, तो वे बहुत मायूस थे। अनुष्का का कहना है कि कोई रणबीर के टैलेंट पर शक नहीं कर सकता। उनको उम्मीद है कि वे जल्दी ही ट्रैक पर लौट आएंगे। अनुष्का का मानना है कि इस वक्त रणबीर को अपने दोस्तों से सपोर्ट की जरूरत है। रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म में अनुष्का भी हिस्सा हैं।

संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही राजकुमार हिरानी की बायोपिक फिल्म में अनुष्का शर्मा टीवी पत्रकार की मेहमान भूमिका निभा रही हैं। हाल ही मे अमेरिका में अनुष्का ने इस फिल्म के लिए शूटिंग में हिस्सा लिया। ‘जग्गा जासूस’ के बाद रणबीर के लिए बेहद अहम बन चुकी ये फिल्म अगले साल 30 मार्च को रिलीज होगी।