यौन शोषण के शिकार होने का राज खोला अक्षय कुमार ने

0
859

इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ के प्रमोशन में बिजी अक्षय कुमार ने मुंबई में हुए एक समारोह के दौरान अपनी बचपन की एक घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि बचपन में वे भी यौन शोषण के शिकार रहे हैं। अपने बचपन से जुड़ी दिल्ली की एक घटना को याद करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि एक लिफ्ट के वाचमैन ने उनको गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी, तो उन्होंने घर आकर ये बात अपने पिता को बताई थी।

अक्षय बताते हैं कि बाद में उस वाचमैन को किसी और केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अक्षय कुमार ने यौन शोषण को समाज के लिए बेहद गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि इससे निपटने का सबसे सहज और सरल तरीका यही है कि परिवार की ओर से बच्चों को इस तरह का माहौल दिया जाए कि अगर कोई उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करे, तो वे डरने या सहमकर घबराने की बजाय अपने परिवारवालों के बीच अपनी बात रखने में कोई संकोच न करें।

राहुल बोस के सामाजिक संगठन द्वारा किए गए इस समारोह में विद्या बालन ने भी कहा था कि बाल यौन शोषण के ज्यादातर मामले परिवारों के अंदर होते हैं और उनको दबाने की कोशिश की जाती है। इसी विषय पर विद्या बालन ने पिछले साल सुजाय घोष की फिल्म कहानी 2 में काम किया था।