चाय बनाने वाले की बेटी बनना चाहती है पीसीएस

0
819
कुमाऊं विश्वविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में बीएसवी कन्या महाविद्यालय की छात्रा रवीना ने 75.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय टॉप किया है। मौहल्ला गुजरातियान निवासी रवीना के पिता सुनील कुमार चाय की दुकान चलाते हैं। रवीना पीसीएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती है।

रवीना ने कक्षा छह से इंटरमीडिएट तकी की परीक्षा जीजीआईसी से की है। वह कक्षा में उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम और द्वीतीय वर्ष में भी वह महाविद्यालय में नंबर वन पर रही है। रवीना पांच बहनों में दूसरे नंबर की है। अपने पिता की मेहनत से उसे प्रेरणा मिली। उसकी माता मंजू देवी गृहणी है।

कुविवि में बीए की परीक्षा में राधे हरि स्नात्कोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की छात्रा राखी 73.53 प्रतिशत अंक लाकर विवि स्तर पर पांचवें स्थान पर रहीं। जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी राखी के पिता विपिन अग्रवाल सेल्समैन हैं। माता अनिता अग्रवाल ग्रहणी है। राखी की तमन्ना प्रशासनिक अधिकारी बनने की है। बीएसवी कन्या महाविद्यालय की छात्रा रिया भारद्वाज ने बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में 72.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुविवि स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया। उनके पिता गौरा फार्म निवासी सूर्य प्रकाश शर्मा कृषि कार्य करते हैं। माता सुनीता देवी गृहणी है। रिया प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।

बीएसवी कन्या महाविद्यालय की छात्रा वर्षा ने कुविवि की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में 72.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया। मोहल्ला गुजरातियान निवासी वर्षा के पिता शिवअवतार टायर पंक्चर जोड़ने की दुकान पर काम करते है, जबकि माता रीता देवी ग्रहणी है।

वर्षा शिक्षिका बनकर सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाना चाहती हैं। उसने हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की थी। उधर, इसी महाविद्यालय की छात्रा नेहा चौहान ने 72.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय में आठवां स्थान प्राप्त किया है।