सिंचाई विभाग में महिलाओं को मिलेगा रोज़गार

0
717

प्रदेश के सिचाई विभाग ने महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए एक अनोखा तरीका खोजा है। सिचाई विभाग महिला संगठन के जरिये ट्यूबवैल को संचलित करने की योजना तैयार कर रहा है। प्रदेश भर में सिचाई के लिए विभाग ने करीब 1529 ट्यूबवैल और 220 लिफ्टिंग योजना बनायीं हैं लेकिन इनमे से केवल 250 ट्यूबवैल पर ही ऑपरेटर कार्यरत हैं।

बाकि के 1279 ट्यूबवैल और 220 लिफ्टिंग योजना में ऑपरेटरों के पद रिक्त है। इन रिक्त ऑपरेटर के पद पर सिचाई विभाग महिलओं को नियुक्त करने की योजना पर काम कर रहा है। इस योजना के तहत ट्यूबवैल के संचालन एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधो पर होगी जिससे महिलाओ को रोजगार से जोड़ा जायेगा।