तीर्थ नगरी में अब नहीं करने दी जाएगी अवैध शराब की बिक्री : मंजूनाथ

0
595

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मंजुला नाथ ने दावा किया कि अब ऋषिकेश तीर्थ नगरी मे हो रही अवैध शराब की बिक्री को रोकने तथा सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा। जिससे लोगो को शुकुन मिल सके।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने यह दावा कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आने पर अवैध शराब बिक्री की ही शिकायत मिल रही है।
जिसमें बड़े-बड़े सफेद पोश लोगों के भी शामिल होना बताया गया है लेकिन उन्होंने अब इसे रोकने के लिए नया प्लान बना दिया है। जिसके चलते अब ऋषिकेश सीमाओं पर पूरी तरह नाकेबंदी कर शराब की बिक्री को रोकने का प्रयास किया जाएगा तथा दिन-रात चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिससे ऋषिकेश में किसी भी प्रकार से अवैध शराब पर रोक लगाई जा सके।
साथ ही मंजू नाथ ने कहा कि अब मलिक बस्तियों शांति नगर चंद्रभागा शिवाजी नगर सरवहारा नगर लेवर कॉलोनी में जहां शराब की बिक्री होना बताया जा रहा है वहां लगातार छापेमारी की जाएगी जहां सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध सघन रुप से अभियान चलाया जाएगा। उसके बावजूद भी यदि अतिक्रमण कारी नहीं माने तो उनका चालान किया जाएगा इसके लिए पुलिस ने योजना बना ली है