शनिवार शाम से मौसम में बदलाव, हल्की बारिश की संभावना

0
639
उत्तराखंड
File Photo

राजधानी देहरादून सहित प्रदेश में पिछलों दो दिनों से लगातार रात दिन हो रही बारिश से शनिवार शाम तक राहत मिलने की मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है।

राजधानी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह सुबह हल्की बारिश दोपहर तक होती रही। हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
दून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार से अगले चार दिन तक प्रदेश में कही बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। खासतौर पर मैदानी जिलों में शनिवार भी भारी बारिश होने के आसार है। इससे भूस्खलन होने के साथ यातायात प्रभावित हो सकता है। आठ अगस्त तक मौसम काफी बेहतर रहेगा और हल्की बारिश रहेगी।
शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक 22 मिलीमीटर बारिश मुकतेश्वर में दर्ज की गई। टिहरी में 4.5 और पंतनगर में 0.6 एमएम बारिश हुई। शनिवार को देहरादून में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने का अनुमान है। जबकि शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम 24.4 डिग्री रहा।