करण जौहर ने शेयर की जुड़वां बच्चों की पहली तस्वीर

0
542

करण जौहर ने रक्षा बंधन के मौके पर सोमवार को पहली बार सोशल मीडिया पर अपने जु़ड़वां बच्चों की तस्वारें शेयर कीं। रुही और यश (जुड़वां बच्चों के नाम) तस्वीर में करण जौहर की मां हीरु जौहर की गोद में नजर आ रहे हैं। लगभग 6 महीने पहले सरोगेसी के माध्यम से करण जौहर इन जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। तब से ही उनके बच्चों की आंशिक तस्वीरें जरूर मीडिया में आई थीं, लेकिन पहली बार आज जारी तस्वीर में दोनों के चेहरे नजर आ रहे हैं।

45 साल के मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने पिछले दिनों संकेत दिए थे कि जल्द ही वे अपने बच्चों को दुनिया से मिलवाएंगे और रक्षा बंधन पर उन्होंने अपना ये वादा पूरा किया। करण ने अपने इन बच्चों के नाम अपने माता-पिता पर रखे हैं। यश उनके पिता का नाम है, जो अपने दौर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े निर्माताओं में रहे और रुही उनकी मां का जन्म का नाम माना जाता है। करण जौहर ने माना कि परिवार में इन दो नए सदस्यों के आने से उनकी दिनचर्या बदल गई है। अब उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को कम करते हुए बच्चों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है। करण जौहर का कहना है कि अपने बच्चों को बड़े होते देखने से ज्यादा किसी पिता के लिए कोई बड़ा सुख नहीं होता।