उत्तराखंड शासन में हुआ फेरबदल 18 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले

0
1074

 उत्तराखंड में शुक्रवार को आईएएस और आईपीएस की जिम्मेदारियों में हुए बड़े फेरबदल:

आईएएस तबादले-

  • रणवीर सिंह आईएएस अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषि विपरण से हटाए गए ।
  • अमित सिंह नेगी सचिव गन्ना चीनी उद्योग से हटाए गए।
  • दिलीप जावलकर आईएएस बने सीईओ स्मार्ट सिटी और आयुक्त गढ़वाल मंडल।
  • हरबंस सिंह चुघ सचिव् प्रोटोकॉल खेल एवं युवा कल्याण बनाए गए।
  • विजय कुमार ढोण्डियाल अध्यक्ष बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम।
  • रविनाथ रमन बने प्रभारी सचिव समाज कल्याण एवं कारागार।
  • दीपक रावत हटाए गए उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण से।
  • विनोद कुमार सुमन अपर सचिव आपदा प्रबंधन से हटाए गए।
  • सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन की मिली जिम्मेदारी।
  • नितिन भदौरिया को बनाया बनाया उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण।

पीसीएस तबादले-

  • तुलसीराम को अपर सचिव सहकारिता की मिली जिम्मेदारी
  • बाल मयंक मिश्रा को अपर सचिव पशुपालन की मिली जिम्मेदारी ।
  • आनंदस्वरूप बने सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग।
  • वंशीधर तिवारी से सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का पद हटा ।
  • संजय कुमार निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी नैनीताल बने ।
  • दीप्ति सिंह को मुख्य नगर अधिकारी रुद्रपुर से हटाया गया।
  • अशोक कुमार पांडे मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम हरिद्वार बने।
  • जय भारत सिंह मुख्य नगर अधिकारी रुद्रपुर बने।