अब तीसरी आंख की निगरानी में होगी राजधानी

0
858

राजधानी के संवेदनशील इलाके अब तीसरी आंख की नजर में रहेंगे। आपराधिक मामलों पर नजर रखने और सुरक्षा इंतजामों के तहत निगरानी व्यवस्था बेहतर करने के मकसद से दून पुलिस ने यह फैसला किया है। इसके तहत पुलिस थानावार 217 स्थानों को सीसीटीवी से लैस करेगी। इसे लेकर मुख्यालय को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।

राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों पर लगाम कसने के मकसद से दून पुलिस विभिन्न इलाकों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने जा रही है। कैमरों के लिए पुलिस राज्य मंत्री व स्थानीय विधायकों की मदद भी ले रही है। इसके अलावा, स्थानीय लोगों को भी सीसीटीवी कैमरों को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। दरअसल, दून में सीसीटीवी कैमरों की काफी कमी है, जिससे पुलिस को घटनाओं के खुलासे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं और उनको तलाशने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस प्रकार की समस्या हर बार सामने आने के बाद पुलिस ने जिले के प्रत्येक संवेदनशील स्थान पर खुफिया कैमरे लगाने की योजना बनाई है।

राजधानी में अभी केवल 186 कैमरे
राजधानी में फिलहाल पुलिस विभाग के पास केवल 186 सीसीटीवी कैमरे हैं। इनमें भी कई कैमरों की क्षमता काफी कम है तो कई खराब पड़े हैं। इसके अलावा, 1386 प्राइवेट कैमरे भी हैं, जिन्हें लोगों ने अपने घरों, दुकानों आदि के बाहर लगाया हुआ है लेकिन इनकी क्षमता काफी कम होने के कारण इनसे पुलिस को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता। नतीजा, अपराधी आसानी से बच निकलते हैं। दून के सबसे संवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले आशारोड़ी क्षेत्र की बात करें तो यह क्षेत्र दो राज्यों को जोड़ता है। लेकिन, यहां भी कैमरा कई महीनों से खराब पड़ा है। जबकि, यहां लगाया गया कैमरा काफी उच्च क्वालिटी का था।
शहर के 162 और ग्रामीण क्षेत्र के 57 स्थान चिन्हित
पुलिस विभाग ने राजधानी के ग्रामीण पर शहरी क्षेत्रों को कवर करने के मकसद से कई स्थान चिन्हित किए हैं। शहरी क्षेत्र में 162 और ग्रामीण क्षेत्रों में 57 स्थानों को चिन्हित करने के साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। कैमरों की व्यवस्था के लिए मंत्री और विधायकों से मदद लेने के साथ सामाजिक संस्थाओं से भी संपर्क साधा जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय को भी प्रस्ताव भेजा गया है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि अगर कैमरों की व्यवस्था हो जाती है तो पुलिस को इससे काफी मदद मिलेगी।
थानावार चिह्नित स्थान
थाना स्थान
राजपुर 10
वसंत विहार 09
मसूरी 30
नेहरू कॉलोनी 11
डालनवाला 20
रायपुर 09
पटेलनगर 13
प्रेमनगर 09
कोतवाली 14
कैंट 22
क्लेमेनटाउन 14
ऋषिकेश 25
सहसपुर 10
डोईवाला 09
रायवाला 04