उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने बुल्गारिया ओपन सीरिज की अपने नाम

0
1480
मेडल
FILE

बुल्गारिया में 14 से 17 अगस्त तक आयोजित प्रतिष्टित यूरेशिया बुल्गारियन ओपन 2017 का एकल ख़िताब जीतकर उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने देश का गौरव बढाया। फाइनल में लक्ष्य ने क्रोशिया के टूर्नामेंट के नंबर 2 सीड ज्वोनिमिर दुर्किन्जक को 18-21, 21-12 तथा 21-17 से हराकर एकल ख़िताब पर कब्ज़ा किया।

  • सेमी फाइनल मै लक्ष्य ने श्रीलंका के डिनुका करुँरातना को सीधे सेटों मै 21-19 व 21-14 से हराया।
  • क्वार्टर फाइनल मै लक्ष्य सेन ने पोल्लैंड के मिचल रोगाल्शी को 20-22,21-18 व 21-15 से हराया ।

दुनिया के जूनियर नंबर एक खिलाडी लक्ष्य ने पहले राउंड मै ही टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए नंबर एक सीड इंग्लैंड के सैम पारसंस को एकतरफा 21-17 व 21-9 से हरा दिया था I

लक्ष्य का देश से बाहर सीनियर वर्ग मै ये पहला ख़िताब हैः

इससे पूर्व लक्ष्य ने भारत मै हैदराबाद सीनियर इंटरनेशनल ख़िताब जीता था और इसी वर्ष पटना सीनियर नेशनल मै फाइनलिस्ट थे।प्रसन्नता जाहिर करते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष् अशोक कुमार ने कहा कि लक्ष्य का अगला लक्ष्य सुपर सीरीज का ख़िताब है।

लक्ष्य सेन के जबरदस्त प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार तथा सभी खेल प्रेमिओ ने लक्ष्य तथा उनके कोच तथा पिता डी के सेन व साथ मै उनके प्रसिक्षण अकादमी के कोच प्रकाश पादुकोण व विमल कुमार सर को बधाई प्रेषित की और लक्ष्य के उज्जवल भविष्य की कामना की।