यूएपीएमटी में एक सीट पर छह दावेदार

    0
    813

    उत्तराखंड आयुष प्री-मेडिकल टेस्ट (यूएपीएमटी) के जरिये भरी जानी वाली राज्य की आयुष सीटों पर इस बार मुकाबला कड़ा है। संस्थानों में एक सीट पर छह दावेदार मैदान में हैं। प्रदेश में बीएएमएस, बीएचएमएस व बीयूएमएस की राज्य कोटे की 530 सीट हैं। जिनपर दाखिले यूएपीएमटी के माध्यम से होंगे। कुल 2991 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

    उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलसचिव प्रो. अनूप गक्खड़ ने बताया कि यूएपीएमटी के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। परीक्षा तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा की सुचिता व सुरक्षा के लिए इस दफा पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकेंगे।
    इस साल आयुष मंत्रालय ने दाखिले नीट के माध्यम से करने का आदेश दिया था। बाद में इसमें राज्यों को एक साल की रियायत दे दी गई। यह आदेश हुआ कि राज्य चाहें तो इस साल अलग परीक्षा करा सकते हैं। लेकिन अगले साल प्रवेश नीट के द्वारा ही होंगे। जिसके बाद आयुष विभाग ने यूएपीएमटी कराने का निर्णय लिया था। निजी कॉलेज मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए दस सितम्बर को अलग से परीक्षा आयोजित करेंगे।

    इस बार बढ़ सकती हैं सीट:
    शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च सेंटर झाझरा व दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज शंकरपुर में बीएएमएस के लिए सीसीआईएम का निरीक्षण हो चुका है। मान्यता मिलने पर इन्हें भी काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। जिसके बाद आयुष पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को बढ़ी सीटों का लाभ होगा।

    कहां कितनी सीट:

    • कॉलेज का नाम-पाठ्यक्रम-राज्य कोटे की सीट-स्ववित्तपोषित
    • ऋषिकुल परिसर-बीएएमएस-60-00
    • गुरुकुल परिसर-55-05
    • मुख्य परिसर आयुर्वेद विवि-30-30
    • उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज-50-00
    • पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-50-00
    • क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद-30-00
    • हिमालयीय आयुर्वेदिक कॉलेज-30-00
    • ओम आयुर्वेदिक कॉलेज-30-00
    • मदरहुड आयुर्वेदिक कॉलेज-50-00
    • हरिद्वार आयुर्वेदिक कॉलेज-30-00
    • चंदोला होम्योपैथिक कॉलेज-25-00
    • परम हिमालय होम्योपैथिक कॉलेज-25-00
    • उत्तरांचल यूनानी कॉलेज-30-00